Haridwar Kumbh 2021: आस्था, आत्मशुद्धि और आराधना का कुंभ, पतित पावनी मां गंगा करेंगी उद्धार, 48 दिनों में चार शाही स्नान के योग
Haridwar Kumbh 2021: नए साल की शुरुआत हो चुकी है. धार्मिक रूप से 2021 की शुरुआत कुंभ वर्ष से हुई है. 14 जनवरी को हरिद्वार में पूर्ण कुंभ मेले का शुभारंभ होने वाला है. कुंभ मेला 14 जनवरी से लेकर 48 दिनों तक जारी रहेगा. कुंभ मेले में शाही स्नान के लिए चार तिथियों को तय किया गया है.
Haridwar Kumbh 2021: नए साल की शुरुआत हो चुकी है. धार्मिक रूप से 2021 की शुरुआत कुंभ वर्ष से हुई है. 14 जनवरी को हरिद्वार में पूर्ण कुंभ मेले का शुभारंभ होने वाला है. कुंभ मेला 14 जनवरी से लेकर 48 दिनों तक जारी रहेगा. कुंभ मेले में शाही स्नान के लिए चार तिथियों को तय किया गया है. नए साल की शुरुआत में कोरोना वैक्सीन के बाद कुंभ मेले की सबसे ज्यादा चर्चा है. कोरोना वैक्सीन आने के बाद उम्मीद है कि कुंभ मेले में देश-विदेश के श्रद्धालु बड़ी संख्या में आकर पतित पावन मां गंगा में डुबकी लगाएंगे. ग्रहों की चाल के चलते कुंभ 12 की बजाए 11वें साल में पड़ रहा है. बृहस्पति और सूर्य के संयोग से बने कुंभ पर कुल चार शाही स्नान होंगे.