Loading election data...

कोरोना से जूझ रही दुनिया पर ‘हवाना सिंड्रोम’ का खतरा, अमेरिका को रूसी इलेक्ट्रॉनिक मशीन पर शक!

सीआईए निदेशक विलियम बर्न्स अधिकारियों के साथ भारत की यात्रा पर आए थे. उन्होंने सीएनएन और न्यूयॉर्क टाइम्स को हवाना सिंड्रोम के लक्षणों के बारे में जानकारी दी. उनकी मानें तो करीब 200 अमेरिकी अधिकारी और उनके परिवार के सदस्य हवाना सिंड्रोम से पीड़ित हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2021 5:06 PM

Coronavirus Pandemic से जूझ रही दुनिया पर Havana Syndrome का Attack क्या है नई बला? | Prabhat Khabar

Havana Syndrome News: कोरोना संकट से जूझ रही पूरी दुनिया परहवाना सिंड्रोम (Havana Syndrome) का खतरा मंडराने लगा है. इसका खुलासा सीएनएन और न्यूयॉर्क टाइम्स ने किया है. इनकी रिपोर्ट में जिक्र है सीआईए निदेशक विलियम बर्न्स (CIA Director William Burns) अधिकारियों के साथ भारत की यात्रा पर आए थे. उन्होंने सीएनएन और न्यूयॉर्क टाइम्स को हवाना सिंड्रोम के लक्षणों (Havana Syndrome Symptoms) के बारे में जानकारी दी. उनकी मानें तो करीब 200 अमेरिकी अधिकारी और उनके परिवार के सदस्य हवाना सिंड्रोम से पीड़ित हैं.

Next Article

Exit mobile version