Kanpur News: कानपुर में चल रहे अवैध नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग मौन,मानकों को ताक पर रखकर चल रहे अस्पताल
Kanpur News: कानपुर में सैकड़ों अवैध हॉस्पिटल और ट्रॉमा सेंटर चल रहे हैं. कोई अस्पताल दो कमरे में चल रहा है तो कोई किराए के मकान में इनमें ज्यादातर में झोलाछाप इलाज के नाम पर मरीजों से वसूली कर रहे हैं.
Kanpur News: कानपुर में सैकड़ों अवैध हॉस्पिटल और ट्रॉमा सेंटर चल रहे हैं. कोई अस्पताल दो कमरे में चल रहा है तो कोई किराए के मकान में इनमें ज्यादातर में झोलाछाप इलाज के नाम पर मरीजों से वसूली कर रहे हैं. शहर में संचालित अवैध अस्पतालों में प्रशिक्षित स्टाफ नर्स नहीं होती हैं और न ही ट्रेड टेक्नीशियन रखे जाते हैं. इस तरह के अस्पतालों में लापरवाही की हद तो यह है कि आयुर्वेदिक स्नातक की डिग्री पर चिकित्सक गंभीर अवस्था के मरीजों का सीजर ऑपरेशन करते हैं. ऑपरेशन टेबल पर मरीजों का केस बिगड़ने पर बाहर से प्रशिक्षित चिकित्सकों को बुलाया जाता है. अस्पताल में एक भी नर्सिग स्टाफ नही रखा गया है. जिले में अवैध रूप से चलाए जा रहे नर्सिग होम व अस्पतालों पर विभाग का शिकंजा नहीं कसने से मानकों को ताक पर रखकर चलाए जाने वाले अवैध अस्पतालों के संचालको के हौसले बुलंद है. बिना रजिस्ट्रेशन व सुविधाओं के चल रहे अस्पतालों की पोल खोल दी है.