UP Weather News: बरेली में झमाझम बारिश घरों में घुसा पानी, सड़कों पर जलभराव, जन जीवन अस्त व्यस्त

UP Weather News: शनिवार सुबह से ही एक बार फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई है. अचानक तेज बारिश से शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई. जिसके चलते नगर निगम से पानी की आपूर्ति भी नहीं हुई.मगर, बारिश से तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है.

By Rajneesh Yadav | September 23, 2023 8:24 PM
an image

UP Weather News: बरेली में शनिवार सुबह से ही एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है. अचानक तेज बारिश से शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई. जिसके चलते नगर निगम से पानी की आपूर्ति भी नहीं हुई.मगर, बारिश से तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है.मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक 24,और 25 सितंबर तक बारिश होने की उम्मीद है.शहर में तेज बारिश के बाद लोगों के घरों में गंदा पानी भर गया.इसके साथ ही नदियां भी उफना गई हैं.हालांकि, सितंबर में लगातार बारिश के कारण नदियां पहले ही पानी से लबालब हैं.बरेली में शुक्रवार रात मौसम साफ था.इसके साथ ही गर्मी भी थी. शनिवार सुबह करीब 6 बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश से तापमान में कमी आ गई है, लेकिन शहर की बत्ती गुल हो गई. बरेली के सुभाषनगर, मढ़ीनाथ, बदायूं रोड,रामपुर रोड के जागृति नगर, आनंद विहार, जगतपुर समेत शहर, और देहात के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप है. इससे बिजली उपभोक्ता काफी परेशान हैं.

Exit mobile version