झारखंड के कई इलाकों में तेज बारिश, बिजली गुल, फ्लाइट रद्द, सड़कों में भरा पानी
झारखंड की राजधानी रांची सहित कई इलाकों मे कल रात से जोरदार बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश की वजह से राजधानी की कई प्रमुख सड़कों पर पानी भरा है. कई गलियां नदियों की तरह नजर आ रही है तो बीच सड़क पर जमा पानी तालाब की तरह.
झारखंड की राजधानी रांची सहित कई इलाकों मे कल रात से जोरदार बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश की वजह से राजधानी की कई प्रमुख सड़कों पर पानी भरा है. कई गलियां नदियों की तरह नजर आ रही है तो बीच सड़क पर जमा पानी तालाब की तरह.
तेज हवाओं की वजह से पेड़ गिरा, तो रास्ते बंद हो गये तो कहीं गलिया अब बड़े नालों का रूप ले चुकी है. शहर के कई इलाकों में 24 घंटे से बिजली गुल है, कई जगहों पर तेज हवाओं की वजह से बिजली के तार टूटे हैं.
तेज हवा ने कई जगहों पर पेड़ को भी नुकसान पहुंचाया है राजधानी रांची से इसकी कई तस्वीरें सामने आ रही हैं. कई जगहों पर गाड़ियाों को भी नुकसान पहुंचा है. जिससे भी इलेक्ट्रिक सप्लाई में परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. तेज हवा और लंबे समय से हो रही बारिश की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त है.