13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bail From Jail: पांच महीने से जेल में बंद हेमंत को हाईकोर्ट से बेल, जमीन घोटाले के आरोप में ईडी ने किया था गिरफ्तार

Hemant Soren Bail: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आखिरकार जमानत मिल गई. झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय ने शुक्रवार (28 जून) को जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद हेमंत सोरेन को जमानत दी.

Hemant Soren Bail: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए हाई कोर्ट से बड़ी राहत की खबर आई है. हेमंत सोरेन को बेल मिल गइ है. जी हां, हाई कोर्ट की सिंग्ल बेंच ने पूर्व मुख्यमंत्री को बेल दे दी है. हाई कोर्ट में बड़गाईं अंचल जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर 13 जून को सुनवाई पूरी हो गई थी. कोर्ट ने ऑर्डर सुरक्षित रख लिया था. 13 जून को जब हाईकोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी, उस वक्त झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की नेता और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी कोर्ट रूम में मौजूद थीं. जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में पिछली सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन के वकील ने अपने मुवक्किल को जमानत देने की मांग की थी. लेकिन, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के वकील ने इसका जोरदार विरोध किया. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय ने ऑर्डर रिजर्व रख लिया था. इससे पहले जमानत की अर्जी लेकर वह कई बार लोअर कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट का चक्कर काट चुके थे. लेकिन उन्हें कही से भी राहत नहीं मिल रही थी. ऐसे में ये बड़ी राहत की खबर झारखंड के पूर्व सीएम और साथ ही पार्टी के लिए भी है. बेल की खबर के साथ ही जेएमएम कार्यकताओं में खुशी की लहर दौर पड़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें