16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में JMM का शक्ति प्रदर्शन, Hemant Soren ने ED को दी चुनौती, किया आंदोलन का ऐलान

Hemant Soren News Today: हेमंत सोरेन ने रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में JMM के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ईडी मुझे गिरफ्तार करके दिखाये. उन्होंने कहा, ‘मैंने कौन सा गुनाह किया है. अगर मैंने कोई गलती की है, तो पूछताछ क्यों करना चाहते हो. आओ, मुझे गिरफ्तार कर लो.’

Hemant Soren News Today: कोल माइनिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नोटिस से नाराज झारखंड सरकार ने केंद्रीय एजेंसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तो ईडी को चुनौती दे डाली है कि वह उन्हें गिरफ्तार करके दिखाये. हेमंत सोरेन ने राजधानी रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ईडी मुझे गिरफ्तार करके दिखाये. उन्होंने कहा, ‘मैंने कौन सा गुनाह किया है. अगर मैंने कोई गलती की है, तो पूछताछ क्यों करना चाहते हो. आओ, मुझे गिरफ्तार कर लो.’ हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार गिराने की विपक्ष की कोशिशें कामयाब नहीं होंगी. उनकी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी, क्योंकि उन्हें जनता का अपार जनसमर्थन हासिल है. हेमंत सोरेन ने कहा कि आदिवासी का बेटा झारखंड को सफलतापूर्वक चला रहा है, यह विरोधियों को हजम नहीं हो रहा. ईडी और सीबीआई के समन से हम घबराने वाले नहीं हैं. सीएम को नोटिस जारी करने वाली केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी के खिलाफ 5 नवंबर 2022 को झारखंड के सभी जिला मुख्यालयों पर झामुमो के कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन करेंगे.

Hemant Soren News Today: Angered by the Enforcement Directorate (ED) notice in coal mining case, Jharkhand government has opened a front against central agency. Jharkhand Chief Minister and Dy Chief of Jharkhand Mukti Morcha Hemant Soren has even challenged ED to arrest him. Hemant Soren, while addressing the workers of Jharkhand Mukti Morcha at the Chief Minister’s residence on Kanke Road Ranchi in state capital of Jharkhand, said that the ED should arrest me.He said, ‘What crime have I committed? If I have done something wrong, why do you want to enquire. Come, arrest me.’ Hemant Soren said that the opposition’s efforts to topple his government will not succeed. His government will complete its term because it has immense public support. Hemant Soren said that the tribal’s son is running Jharkhand state successfully, it is not being digested by the opponents. We are not going to panic with the summons from ED and CBI. On November 5, 2022, JMM workers will protest at all the district headquarters of Jharkhand against the Central Investigation Agency ED, which issued the notice to the CM. Jharkhand is run by a coalition govt led by JMM leader Hemant Soren. Congress (INC) and Rashtriya Janata Dal (RJD) are two allies of Jharkhand UPA govt. Watch this video, what CM Hemant Soren is saying…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें