Loading election data...

VIDEO: रांची के प्रभात तारा मैदान में ‘उलगुलान न्याय महारैली’, चारों ओर दिख रहे थे ‘हेमंत सोरेन’

रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित उलगुलान न्याय महारैली में कई हेमंत सोरेन नजर आए. उन्होंने या तो झामुमो का अंगवस्त्र पहन रखा था या हाथ में झामुमो का झंडा ले रखा था.

By Mithilesh Jha | April 21, 2024 7:01 PM
उलगुलान रैली में हर तरफ हेमंत सोरेन

झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में रविवार (21 अप्रैल) को हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में ‘उलगुलान न्याय महारैली’ का आयोजन किया गया. इसमें देश के अलग-अलग हिस्से से I.N.D.I.A. के घटक दलों के नेता शामिल हुए. सभी ने एक स्वर में कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिलकर नहीं रोका गया, तो देश का संविधान खतरे में पड़ जाएगा. देश का लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा. भाजपा विरोधी महागठबंधन I.N.D.I.A. की इस महारैली की सबसे खास बात यह रही कि प्रभात तारा मैदान में चारों ओर हेमंत सोरेन दिख रहे थे. दरअसल, बड़ी संख्या में लोग यहां आए थे, जिन्होंने हेमंत सोरेन का मुखौटा पहन रखा था. इन्होंने वैसी ही ड्रेस पहन रखी थी, जैसी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहना करते हैं. एक शख्स, जिसने हेमंत सोरेन का मुखौटा लगा रखा था, ने हाथ में तीर-धनुष भी ले रखा था. बता दें कि महारैली के लिए बने विशाल स्टेज के दोनों ओर हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल के कटआउट लगे थे. कटआउट में इन दोनों नेताओं को जेल की सलाखों के पीछे दिखाया गया था. झारखंड और झारखंड के बाहर से आए सभी नेताओं ने कहा कि जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा. जेल का ताला टूटेगा, अरविंद केजरीवाल छूटेगा. इस रैली में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन और अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version