नूपुर शर्मा के बयान पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, जानें अबतक क्या- क्या हुआ

भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान पर देशभर में बवाल मचा है, कई जगह विरोध प्रदर्शन हुए, कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. बयान पर विवाद अब भी थमा नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2022 2:32 PM

नूपुर शर्मा के बयान पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, जानें अबतक क्या- क्या हुआ

भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान पर देशभर में बवाल मचा है, कई जगह विरोध प्रदर्शन हुए, कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. बयान पर विवाद अब भी थमा नहीं है. नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. निलंबित बीजेपी नेता नूपुर शर्मा ने अपनी विवादास्पद टिप्पणी को लेकर कई राज्यों में उनके खिलाफ दर्ज सभी प्राथमिकी को जांच के लिए दिल्ली स्थानांतरित करने की अपील की है.

शर्मा का कहना है कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. सुप्रीम कोर्ट ने पूरे प्रकरण पर निलंबित बीजेपी नेता नूपुर शर्मा को जमकर फटकार लगाई. सुप्रीम कोर्ट (SC) ने कहा कि उनके बयानों से देश में अशांति फैली है “राष्ट्र की सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हुआ है. नूपुर शर्मा की ओर से तैनात वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है. साथ ही अपनी टिप्पणियों को भी वापस ले लिया है. इस पर SC ने ने फटकार लगाते हुए कहा कि उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version