Hindi Diwas 2020 : अमेजॉन वाली Alexa हिंदी बोल सकती है तो हम क्यों नहीं?
हिंदी बोलना, अपनी बात दूसरों से कहना या समझाना, हिंदी में ही गुस्सा करना या हिंदी में ठहाके लगाना. ये सभी कुछ अपना सा लगता है. हिंदी हम सभी की जिंदगी आसान बनाती है. अब बात करते हैं मोबाइल युग की. ये हिंदी की ताकत ही है कि विश्व की तमाम सूचना क्रांति से जुड़े लोगों ने अपने आविष्कर को भी हिंदी की दिशा में मोड़ दिया है. आइए इसका एक नमूना हम आपको सुनाते हैं. एलेक्सा! को तो आप जानते ही होंगे. अमेजॉन की एलेक्सा को आज बच्चे से लेकर बड़े तक सिर्फ जरूरत के लिए नहीं अपनी जानकारी बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल कर रहे हैं. यही नहीं एलेक्सा से हिंदी में बात करना भी बढ़ा मजेदार है. दिल्ली में द्वारका के एक बच्चे आयुष कश्यप ने हिंदी दिवस को ध्यान में रखते हुए एलेक्सा से कुछ सवाल जवाब किए. आइए सुनते हैं हिंदी और हिंदी से जुड़ी कितनी जानकारी है एलेक्सा के पास.
हिंदी बोलना, अपनी बात दूसरों से कहना या समझाना, हिंदी में ही गुस्सा करना या हिंदी में ठहाके लगाना. ये सभी कुछ अपना सा लगता है. हिंदी हम सभी की जिंदगी आसान बनाती है. अब बात करते हैं मोबाइल युग की. ये हिंदी की ताकत ही है कि विश्व की तमाम सूचना क्रांति से जुड़े लोगों ने अपने आविष्कर को भी हिंदी की दिशा में मोड़ दिया है. आइए इसका एक नमूना हम आपको सुनाते हैं. एलेक्सा! को तो आप जानते ही होंगे. अमेजॉन की एलेक्सा को आज बच्चे से लेकर बड़े तक सिर्फ जरूरत के लिए नहीं अपनी जानकारी बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल कर रहे हैं. यही नहीं एलेक्सा से हिंदी में बात करना भी बढ़ा मजेदार है. दिल्ली में द्वारका के एक बच्चे आयुष कश्यप ने हिंदी दिवस को ध्यान में रखते हुए एलेक्सा से कुछ सवाल जवाब किए. आइए सुनते हैं हिंदी और हिंदी से जुड़ी कितनी जानकारी है एलेक्सा के पास.