भीड़ में होली खेलने और जुलूस निकालने पर रोक, गुजरात और मध्यप्रदेश में गाइडलाइन जारी
कोरोना का खतरा होली की खुशियों पर मंडराने लगा है. पूरे देश में बढ़ रहे कोरोना केसेस की वजह से कई राज्यों में होली मनाने के लिए गाइडलाइन जारी किए गए है. वहीं, बिहार में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई पाबंदियां लगाई जा रही हैं.
कोरोना का खतरा होली की खुशियों पर मंडराने लगा है. पूरे देश में बढ़ रहे कोरोना केसेस की वजह से कई राज्यों में होली मनाने के लिए गाइडलाइन जारी किए गए है. वहीं, बिहार में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई पाबंदियां लगाई जा रही हैं. दिल्ली सहित देश के 10 प्रमुख राज्यों में कोरोना का कहर फिर से जारी है. इधर होली 2021 को लेकर सुरक्षा पर चिंता जताई जा रही है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और दिल्ली सरकार ने भी होली त्यौहार को लेकर सख्ती करने का आदेश दे दिया है.