हूल क्रांति दिवस विशेष: क्या है दामिन-ए-कोह, इसका हूल क्रांति से क्या संबंध है
हम आपको सबसे पहले दामिन ए कोह के बारे में बताने जा रहे हैं. साथ ही ये भी बतायेंगे कि, दामिन ए कोह का संताल हूल आंदोलन से क्या संबंध है.
30 जून को हूल दिवस मनाया जाता है. इसी तारीख को संताल क्रांतिकारी भाइयों सिद्दो कान्हू चांद और भैरव ने साहूकारों, महाजनों और अंग्रेजी शासन के खिलाफ संघर्ष का एलान किया था.
अंग्रेजी सत्ता के खिलाफ संघर्ष करने वाले ये आदिवासी तब दामिन ए कोह कहे जाने वाले इलाके के भोगनाडीह गांव के रहने वाले थे. हूल क्रांति को लेकर हम आपको काफी कुछ बताने जा रहे हैं. इस कड़ी में हम आपको सबसे पहले दामिन ए कोह के बारे में बताने जा रहे हैं. साथ ही ये भी बतायेंगे कि, दामिन ए कोह का संताल हूल आंदोलन से क्या संबंध है.