कोरोना संकट: तबलीगी जमात मामले से झारखंड को कितना खतरा

तबलीगी जमात वाले मसले के बाद देश में अचानक संक्रमितों की संख्या में हुई बढ़ोतरी का झारखंड में कितना असर होने वाला है.

By SurajKumar Thakur | April 2, 2020 5:11 PM

कोरोना संकट: तबलीगी जमात मामले से झारखंड को कितना खतरा II CoronaVirus  II Tablighi Jamaat Jharkhand

कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. किसी रेतीली तूफान की तरह ये फैलता जा रहा है. सवाल ये कि तबलीगी जमात वाले मसले के बाद देश में अचानक संक्रमितों की संख्या में हुई बढ़ोतरी का झारखंड में कितना असर होने वाला है.

क्या झारखंड किसी बड़े खतरे की तरफ बढ़ रहा है. क्योंकि झारखंड में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. एक मलेशियाई महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है.

Exit mobile version