11 फरवरी को एनएच-75 पर मांडर के मिशन स्थित शंकर एंड संस ज्वेलर्स में 65 लाख की ज्वेलरी दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों का पुलिस ने भांडाफोर दिया है. पुलिस ने इस मामलें में 3 अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. साथ ही पुलिस ने चोरी किए गए सभी जेवर और कैश भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने पूरे मामलें का उद्भेन करते हुए बताया कि आखिर किस तरह से शातिर चोरों ने दिनदहाड़े लूट की इस घटना को अंजाम दिया है. अपराधी इस लूट के लिए पिछले 6 महिने से दुकान की रेकी कर रहे थे.
जिसके बाद उन्होंने लूट की घटना को दोपहर करीब ढाई बजे अंजाम दिया था. हथियार के भय दिखाते हुए पहले तो उन्होंने 10 मिनट के अंदर ही लूट की घटना को अंजाम दिया जिसके बाद अपराधी दुकान के मालिक दो अन्य का मोबाइल लेकर आराम से बाहर निकल गए थे और बाहर खड़ी बाइक में सवार होकर फरार हो गये थे. प्रेस वार्ता कर एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि ज्वेलरी की दुकान में लूट की घटना को अरगोड़ा (कड़रु) के मो आमिर उर्फ रॉक, मो आकिब खान उर्फ टोपी पकिया एवं कांके चूड़ीटोला के मो साबिर उर्फ दाऊद खान ने अंजाम दिया था. इनकी निशानदेही पर ज्वेलरी की दुकान से लूटे गये 9 किलो चांदी, 255 ग्राम सोना, 7000 नगद के साथ पुलिस ने अपराधियों के पास से चार मोबाइल, एक देसी सिक्सर व पांच कारतूस बरामद किया है. लूट की घटना के बाद एसआईटी का गठन किया गया था.
मामले के खुलासे में पुलिस की लगातार मेहनत व तकनीकी सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही. हांलाकि मांडर में यह लूट की पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी एनएच-75 पर दिनदहाड़े अपराधियों ने 21 मई 2022 को मांडर कॉलेज के प्रोफेसर चोरेया निवासी रामकुंवर साहू की बाइक की डिक्की तोड़कर पांच लाख रुपये व 28 जून 2022 को चोरेया के ही जेवर व्यवसायी वासुदेव प्रसाद साहू की बाइक की डिक्की तोड़कर वहां रखे करीब 10 लाख के सोने-चांदी के गहने उड़ा लिए थे.