How To Do: गूगल पर सर्च करें ‘कोविड वैक्सीन नियर मी’, स्लॉट बुक करने के साथ मिलेगी अहम जानकारियां

अब, गूगल पर ‘कोविड वैक्सीन नियर मी’ सर्च करके स्लॉट की जानकारी मिल जाएगी. इसके बाद ‘बुक माइ अपॉइंटमेंट’ फीचर का उपयोग करके स्लॉट बुक किया जा सकता है.’

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2021 6:34 PM

India में Google के जरिए Vaccination Slot करें Book, स्वास्थ्य मंत्रालय की पहल | Prabhat Khabar

Covid Vaccine Near Me: भारत में कोरोना संकट के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने बुधवार को ट्वीट करके बताया कि ‘आम लोगों तक कोविड-19 वैक्सीन की पहुंच आसान बनाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने अहम पहल की है. अब, गूगल पर ‘कोविड वैक्सीन नियर मी’ (Covid Vaccine Near Me) सर्च करके स्लॉट की जानकारी मिल जाएगी. इसके बाद ‘बुक माइ अपॉइंटमेंट’ फीचर (Book My Appointment Feature) का उपयोग करके स्लॉट बुक किया जा सकता है.’

Exit mobile version