यास चक्रवात से भारी बारिश का अनुमान, 24 मई की सुबह से दिखेगा असर, बंगाल और ओडिशा में लैंडफॉल तय
Yaas Cyclone Update: पश्चिम बंगाल और ओडिशा पर चक्रवाती तूफान यास के खतरे को देखते हुए तैयारियां तेज कर दी गई हैं. राज्य के आला अधिकारी तटीय इलाकों का हवाई सर्वे कर रहे हैं. अगर यास चक्रवात की बात करें तो 23 मई की सुबह लो-डिप्रेशन एरिया चक्रवात में बन जाएगा. इसके कारण 25 मई को बंगाल की उत्तर और दक्षिण मिदनापुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हुगली, हावड़ा में भारी से बहुत भारी बारिश होगी.
Yaas Cyclone Update: पश्चिम बंगाल और ओडिशा पर चक्रवाती तूफान यास के खतरे को देखते हुए तैयारियां तेज कर दी गई हैं. राज्य के आला अधिकारी तटीय इलाकों का हवाई सर्वे कर रहे हैं. अगर यास चक्रवात की बात करें तो 23 मई की सुबह लो-डिप्रेशन एरिया चक्रवात में बन जाएगा. इसके कारण 25 मई को बंगाल की उत्तर और दक्षिण मिदनापुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हुगली, हावड़ा में भारी से बहुत भारी बारिश होगी. यह 26 मई को और प्रचंड होकर पश्चिम बंगाल के निकट बंगाल की खाड़ी और उत्तरी ओड़िशा और बांग्लादेश के तट को पार करेगा. देखिए हमारी खास पेशकश.