लातेहार से गुमला तक बनी मानव श्रृंखला, नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज रद्द करने की मांग तेज

नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज की अधिसूचना रद्द करने की मांग को लेकर विशाल मानव श्रृंखला बनायी गयी. इस विरोध प्रदर्शन में 245 गांव के लोग शामिल हुए और सड़क पर खड़े होकर नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज की अधिसूचना रद्द करने की मांग रखी गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2022 5:03 PM

लातेहार से गुमला तक बनी मानव श्रृंखला, नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज रद्द करने की मांग तेज

नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज की अधिसूचना रद्द करने की मांग को लेकर विशाल मानव श्रृंखला बनायी गयी. इस विरोध प्रदर्शन में 245 गांव के लोग शामिल हुए और सड़क पर खड़े होकर नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज की अधिसूचना रद्द करने की मांग रखी गयी.

इस मानव श्रृंखला का आयोजन केंद्रीय जनसंघर्ष समिति, लातेहार और गुमला की ओर से किया गया है. नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज से संबंधित अधिसूचना जो 1999 को जारी की गई थी जिसकी अवधि 11 मई, 2022 को समाप्त हो गयी है अधिसूचना रद्द करने की मांग करते हुए आंदोलन कर रहे लोगों ने कहा जबतक इसे रद्द नहीं किया जाता यह आंदोलन जारी रहेगा.

गांव वालों ने मुख्य सड़क पर आकर एक लंबी मानवश्रृंखला बनायी जो लातेहार से होते हुए गुमला के रास्ते तक बना था. कई गांव के ग्रामीण तख्ती और बैनर लेकर इस मानव श्रृंखला में शामिल हुए. मानव श्रृंखला गुमला जिले में नेतरहाट-घाघरा मार्ग, सिसई मार्ग गुमला, जरांगी-मांझाटोली मार्ग और लातेहार जिले में चटकपुर-महुआडांड़ मार्ग, महुआडांड़-अक्सी मार्ग एवं महुआडांड़-नेतरहाट मार्ग तक गयी. रेंज से प्रभावित गुमला और लातेहार जिले के 245 गांव के लोग पोस्टर एवं तख्ती लेकर मुख्य मार्ग में मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन में हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version