Loading election data...

IAS पूजा सिंघल को नहीं मिली जमानत, अब तीन अगस्त को होगी सुनवाई

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार और निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल को जमानत के लिए अभी इंतजार करना होगा. जमानत याचिका को लेकर आज विशेष अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद कोर्ट से जमानत नहीं मिली. कोर्ट ने अगली सुनवाई तीन अगस्त, 2022 को निर्धारित की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2022 4:46 PM

IAS पूजा सिंघल को  नहीं मिली जमानत, अब तीन अगस्त को होगी सुनवाई

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार और निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल को जमानत के लिए अभी इंतजार करना होगा. जमानत याचिका को लेकर आज विशेष अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद कोर्ट से जमानत नहीं मिली.

कोर्ट ने अगली सुनवाई तीन अगस्त, 2022 को निर्धारित की है. आज हुई सुनवाई में ईडी ने कोर्ट से जवाब दायर करने के लिए समय की मांग की है. इस वजह से सुनवाई की अगली तारीख निर्धारित की गयी है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूजा सिंघल के खिलाफ 11 मई को ईडी ने प्राथमिकी दर्ज कर किया था.

जिसके बाद ईडी पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर ली थी. गिरफ्तारी के बाद 14 दिनों तक रिमांड पर लेकर उसे पूछताछ की गई थी. जिसके बाद 25 मई को उसे कोर्ट में पेशी किया गया था. जहां से पूजा सिंघल को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया था. तब से वो जेल में ही बंद है.

Exit mobile version