IAS Pooja Singhal News : आय से अधिक मामले में खुलने लगे हैं कई राज, कड़े सवालों पर बढ़ जाता है बीपी
आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के कई राज खुलने लगे हैं. आइएएस पूजा सिंघल को निलंबित कर दिया गया. कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी.
आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के कई राज खुलने लगे हैं. आइएएस पूजा सिंघल को निलंबित कर दिया गया. कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी.
इधर, सीए सुमन कुमार ने इडी कार्यालय में गुरुवार को हुई पूछताछ में स्वीकार किया कि मैडम (पूजा सिंघल) का भी मेरे पास पैसा है.जब्त करोड़ों रुपये में से कुछ पैसा आइएएस पूजा सिंघल के भी है. सीए सुमन कुमार ने आखिरकार पैसे से संबंधित राज उगलने शुरू कर दिये हैं. अब भी इस मामले में पर्दे के पीछे कई राज छुपे हैं पूछताछ जारी है.
पूजा सिंघल ने ईडी की पूछताछ से पहले अवकाश पर जाने की सूचना दी थी अब अखिल भारतीय सेवाएं ( अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1969 के तहत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबन की अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा. इडी ऑफिस में आइएएस पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार से पूछताछ जारी है.
उनके चेहरे पर जेल में कटी रात का तनाव साफ दिख रहा था. वह उसी ड्रेस में थीं, जिस ड्रेस में बुधवार को होटवार जेल गयी थीं. इडी कार्यालय में सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उनके ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच की.