13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Illegal Mining in Jharkhand: दुमका में अवैध खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई

झारखंड के कई जिलों में अवैध खनन को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. अवैध खनन पर लगाम लगाने के उद्देश्य से ऐसे ही कार्रवाई दुमका में हुई है.

झारखंड के कई जिलों में अवैध खनन को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. अवैध खनन पर लगाम लगाने के उद्देश्य से ऐसे ही कार्रवाई दुमका में हुई है.

झारखंड की उपराजधानी दुमका में बिना माइनिंग चालान के स्टोन चिप्स से ओवरलोड वाहनों के परिचालन के खिलाफ दुमका डीसी रवि शंकर शुक्ला के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई हुई है. 40 से अधिक वाहनों को जब्त करने के साथ-साथ 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

रात 10.30 बजे से शुरू हुई इस कार्रवाई के दौरान डीसी रविशंकर शुक्ला ने खुद मोर्चा संभाल रखा था और दुमका के रिंग रोड से लेकर शिकारीपाड़ा के सरसडंगाल इलाके तक छापामारी की गयी.

दुमका के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एसपी अंबर लकड़ा को साथ लेकर सबसे पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मसलिया रोड में विजयपुर पहुंचे और वहां बिना चालान के और ओवलोड वाहनों को जब्त करने की शुरूआत की. इसके बाद डीसी रिंग रोड में आगे बढ़े तो फूलो झानो मेडिकल कॉलेज, रामपुर और काठीजोरिया के पास कई स्टोन चिप्स वाहनों को जब्त कर मुफस्सिल थाना पुलिस के हवाले कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें