बिहार में अगले 72 घंटे के दौरान भारी बारिश का अनुमान, नदियों का बढ़ रहा जलस्तर

मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों में भारी बारिश होने की बात कही है. पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा दूसरों राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है. पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में भी भारी वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्वी मानसून पूरे देश में सक्रिय हो गया है. इसके कारण अगले कुछ दिनों में बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भीषण बारिश होने की बात कही गयी है. अगर बिहार की बात करें तो राज्य में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. मौसम विभाग ने भारी बारिश और वज्रपात को लेकर 72 घंटे का अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, राज्य में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है.

By Abhishek Kumar | June 28, 2020 2:40 PM

Bihar में अगले 72 घंटे भारी बारिश का अनुमान, नदियों का बढ़ रहा जलस्तर | Prabhat Khabar
मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों में भारी बारिश होने की बात कही है. पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा दूसरों राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है. पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में भी भारी वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्वी मानसून पूरे देश में सक्रिय हो गया है. इसके कारण अगले कुछ दिनों में बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भीषण बारिश होने की बात कही गयी है. अगर बिहार की बात करें तो राज्य में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. मौसम विभाग ने भारी बारिश और वज्रपात को लेकर 72 घंटे का अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, राज्य में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है.

Exit mobile version