Loading election data...

भारत में कोरोना वैक्सीन की कीमत कितनी होगी?

ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन आने के बाद से भारत में भी इसके लिए काफी बेसब्री बढ़ गयी है. वहीं, आज कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है. पीएम मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाया था, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत को अगले ही कुछ हफ्तों में वैक्सीन मिल सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2020 4:55 PM

Corona Vaccine: भारत में कोरोना वैक्सीन की कितनी होगी कीमत, PM मोदी ने सर्वदलीय बैठक में दी जानकारी

ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन आने के बाद से भारत में भी इसके लिए काफी बेसब्री बढ़ गयी है. वहीं, आज कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है. पीएम मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाया था, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत को अगले ही कुछ हफ्तों में वैक्सीन मिल सकती है, देश के वैज्ञानिक बड़ी सफलता के करीब हैं. पीएम मोदी ने वैक्सीन की कीमत, उसके वितरण पर भी सर्वदलीय बैठक में बात की. पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार इस बारे में राज्य सरकारों के साथ बात कर रही है. वैक्सीन की कीमत को लेकर फैसला जन स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए किया जाएगा. राज्य सरकारों की इसमें पूरी सहभागिता होगी.

Posted By- Suraj Thakur

Next Article

Exit mobile version