Viral Video: महाकुंभ में साधु बाबा ने थामा बैट, किया चौकों और छक्कों की बरसात
Viral Video: महाकुंभ के दौरान साधु बाबा दिखे अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते, वायरल वीडियो देख लोग रह गए हक्का-बक्का.
Viral Video: प्रयागराज महाकुंभ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा रहै है. वीडियो में महाकुंभ में आए साधु बाबा को क्रिकेट खेलते दिखा जा सकता है. आमतौर पर साधु बाबा को पूजा पाठ और साधना में लीन देखा जाता है पर सामने आए बाबा के इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है. वीडियो मे नजर आ रहा है कि एक साधु बाबा हांथो में बैट थामें शानदार बल्लेबाजी कर रहे है. जबकि अन्य साधू बाबा फील्डिंग करते नजर आ रहे है उनके साथ ही कई सारे अन्य लोग भी है जो बॉलिंग कर रहे है. इसमे खास बात यह है कि गेम खेलते समय भी साधुओं ने अपनी भगवा रंग की पोशाक पहने हुए थे, जिनके लिए वे जाने जात है. खेलते समय उनमें जोश और उमंग साफ देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो धूम मचा रहा है. इस वीडियो को आप देख सकते है@TheFederal_News के X अकाउंट पर.
#WATCH | A heartwarming video of #sadhus playing #cricket at the #Mahakumbh is going viral! Their playful spirit has captivated the internet, showcasing a unique and playful side of the grand spiritual gathering. pic.twitter.com/FMA12RoQFj
— The Federal (@TheFederal_News) February 7, 2025
यह भी पढ़े: Viral Video: बीयर पीकर नशे में झूमता दिखा गाय, देख लोग रह गये हैरान, वीडियो वायरल