यूपी के कुछ जिलों में नागपंचमी के दिन गुड़िया को पीटे जाने की प्रथा सदियों से चली आ रही है. इस दिन घर की महिलायें पुराने कपड़ों से गुड़िया बनाती है और नागपंचमी वाले दिन उन्हें चौराहे पर रख आती हैं. इसके बाद मुहल्ले अथवा गांव के लड़के लाठी डंडों से उस कपड़े की गुडि़या को पीटते हैं.
Posted By- Suraj Thakur