रिटर्न फाइल करने में हो गई है देरी ! अब करें यह उपाय

अगर आप भी अबतक आयरकर रिटर्न नहीं भर सकें हैं, तो आपके पास क्या रास्ते हैं ? कैसे आप इनकम टैक्स भर सकते हैं. देखें एक्सपर्ट क्या दे रहे हैं सलाह

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2022 2:00 PM

रिटर्न फाइल करने में हो गई है देरी! अब करें यह उपाय  I  Income Tax Return Hindi

अगर आप भी अबतक आयरकर रिटर्न नहीं भर सकें हैं, तो आपके पास क्या रास्ते हैं ? कैसे आप इनकम टैक्स भर सकते हैं. आपको कितना फाइन लगेगा ? जो आयकर के दायरे में आते हैं उन्हें तो फाइन करनी ही होगी.

अगर 2.50 लाख रुपये तक आयकर है तो टैक्स कितना लगेगा अगर आय 2.50 लाख से ऊपर है तो कितना और पांच लाख से ऊपर है तो कितना फाइन लगेगा. रिटर्न नहीं भरने पर क्या हो सकता है ?

अगर आपकी आय ज्यादा नहीं है तो कोई परेशानी नहीं है. अगर आपका टीडीएस कटा है, अगर नोटिस के बाद भी आप रिटर्न फाइल नहीं करते तो सजा हो सकती है और दंड भी लगेगा. रिटर्न भरने के क्या – क्या फायदे हैं इस सवाल का भी एक्सपर्ट ने जवाब दिया है.

Next Article

Exit mobile version