झारखंड के भैरवी और दामोदर नदी का बढ़ा जलस्तर, रजरप्पा मंदिर परिसर में भरा पानी | VIDEO

रजरप्पा मंदिर में शनिवार को भैरवी नदी व दामोदर नद में बाढ़ आ गयी. जिस कारण यहां के सैकड़ों दुकानें जलमग्न हो गयी. वहीं मंदिर का मुख्य द्वार मुंडनशाला, यात्री टॉवर, क्यू कॉम्प्लेक्स, चौधरी धर्मशाला, तांत्रिक घाट बाढ़ का पानी में डूब गया है.

By Reetu Suman | July 31, 2021 4:05 PM

Jharkhand के भैरवी और दामोदर नदी का बढ़ा जलस्तर, बाढ़ के हालात, मंदिर परिसर में भरा पानी

रजरप्पा मंदिर में शनिवार को भैरवी नदी व दामोदर नद में बाढ़ आ गयी. जिस कारण यहां के सैकड़ों दुकानें जलमग्न हो गयी. वहीं मंदिर का मुख्य द्वार मुंडनशाला, यात्री टॉवर, क्यू कॉम्प्लेक्स, चौधरी धर्मशाला, तांत्रिक घाट बाढ़ का पानी में डूब गया है.साथ ही भैरवी नदी में बने छिलका पुलिया बाढ़ के पानी में समा गया है. जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों से लागतार मूसलाधार बारिश हो रही है. जिस कारण भैरवी – दामोदर के संगम स्थल में विहंगम दृश्य देखने को मिल रहा है. इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए आस-पास क्षेत्र के सैकड़ों लोग पहुंच रहे है. देखिए पूरी खबर…

Exit mobile version