कोरोना वायरस से तबाही के बीच Black Fungus के बढ़ रहे मामले, अब ये बीमारी बनेगी महामारी?
दुनिया ने साल 2020 में कोरोना जैसी महामारी देखी. भारत में दूसरी लहर ने 2021 में दस्तक दी जो बेहद डरावना रहा.. इसका दंश अब तक कम नहीं हुआ है. अब ब्लैक फंगस यानि म्यूकोर माइकोसिस ने देश को डराना शुरू कर दिया है. दरअसल ब्लैक फंगस पोस्ट कोविड मरीजों जो खासकर डायबिटीज से पीड़ित थे और कमजोर इम्यूनिटी यानि कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वालों पर अटैक कर रहा है. भारत का नाम विश्व के उन टॉप 10 देशों में शामिल है जहां डायबिटीज से पीड़ित मरीजों की संख्या सर्वाधिक है. ऐसे में ये खतरा और भयावह हो गया है.
दुनिया ने साल 2020 में कोरोना जैसी महामारी देखी. भारत में दूसरी लहर ने 2021 में दस्तक दी जो बेहद डरावना रहा.. इसका दंश अब तक कम नहीं हुआ है. अब ब्लैक फंगस यानि म्यूकोर माइकोसिस ने देश को डराना शुरू कर दिया है. दरअसल ब्लैक फंगस पोस्ट कोविड मरीजों जो खासकर डायबिटीज से पीड़ित थे और कमजोर इम्यूनिटी यानि कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वालों पर अटैक कर रहा है. भारत का नाम विश्व के उन टॉप 10 देशों में शामिल है जहां डायबिटीज से पीड़ित मरीजों की संख्या सर्वाधिक है. ऐसे में ये खतरा और भयावह हो गया है. देखिए पूरी खबर…