Independence Day 2021: भारत नहीं यहां भी आजादी का जश्न, कई खास बातें समेटे हैं पांचों देश

भारत के अलावा पांच और देश हैं जहां आजादी का जश्न 15 अगस्त को ही मनाया जाता है. इन देशों को भी 15 अगस्त को आजादी मिली थी. इन देशों में उत्तरी कोरिया और दक्षिण कोरिया, बहरीन, कांगो, लीख़्टेनश्टाइन शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2021 7:12 PM

Independence Day 2021: भारत के अलावा पांच अन्य देशों को भी 15 अगस्त को मिली आजादी | Prabhat Khabar

Independence Day 2021: भारत में आजादी का जश्न जारी है. इस बार 15 अगस्त को हम आजादी का 74वां जश्न मना रहे हैं. लेकिन, आपको पता है भारत के अलावा पांच और देश हैं जहां आजादी का जश्न 15 अगस्त को ही मनाया जाता है. इन देशों को भी 15 अगस्त को आजादी मिली थी. इन देशों में उत्तरी कोरिया और दक्षिण कोरिया, बहरीन, कांगो, लीख़्टेनश्टाइन शामिल हैं. भारत की तरह इन्हें भी 15 अगस्त को आजादी हासिल हुई थी. देखिए हमारी खास पेशकश.

Next Article

Exit mobile version