आजादी का अमृत महोत्सव पर 250 साल पुराने सुरसिंगार से बजाया गया राष्ट्रगान, जानें क्या है इसमें खास
आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 250 साल पुराने सुरसिंगार से कोलकाता के जॉयदीप मुखर्जी ने राष्ट्रगान बजाया है. 1940 के दशक के बाद जब सरोद प्रचलन में आया, तो सुरसिंगार विलुप्त हो गया. इस साल संगीत नाट्स अकादमी में विश्व संगीत दिवस पर भी इस यंत्र का प्रयोग किया.
आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 250 साल पुराने सुरसिंगार से कोलकाता के जॉयदीप मुखर्जी ने राष्ट्रगान बजाया है. इस वाद्ययंत्र का संबंध 18वीं शताब्दी है, पहले ये तानसेन के जमाने में प्रचलन में आया पर बारिश के दौरान इसे बजाने में परेशानी आने लगी. 18वीं शताब्दी में तानसेन से वंशज जफर खान ने फिर से इस यंत्र में बदलाव लाया. 1940 के दशक के बाद जब सरोद प्रचलन में आया, तो सुरसिंगार विलुप्त हो गया. साल 2021 में जॉयदीप ने इस यंत्र का प्रयोग शुरू किया. इस साल संगीत नाट्स अकादमी में विश्व संगीत दिवस पर भी इस यंत्र का प्रयोग किया.