India Bangladesh: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने हाल ही में भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की है. इस मांग ने दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे स्थिर संबंधों को हिलाकर रख दिया है. शेख हसीना फिलहाल में भारत में हैं. उनके प्रत्यर्पण की मांग को बांग्लादेश सरकार का एक कठोर कदम माना जा रहा है. सबसे बड़ी बात कि यह मुद्दा सिर्फ कानूनी नहीं बल्कि राजनीतिक और सामरिक दृष्टिकोण से भी काफी अहम है. शेख हसीना के नेतृत्व वाले बांग्लादेश और भारत का संबंध ऐतिहासिक रहा है. 1996 में जब वह पहली बार प्रधानमंत्री बनी थीं तो भारत और बांग्लादेश के बीच 30 सालों के लिए जल समझौता हुआ. यह समझौता दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों का प्रतीक बना, लेकिन हाल के दिनों में अंतरिम यूनुस सरकार भारत के प्रति जिस तरह का रवैया अपना रही है, उससे दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी बढ़ी है.
India Bangladesh: शेख हसीना को लेकर भारत-बांग्लादेश में बढ़ी टेंशन! क्या रिश्तों पर पड़ेगा असर
India Bangladesh: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने हाल ही में भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की है. इस मांग ने दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे स्थिर संबंधों को हिलाकर रख दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement