Loading election data...

बर्ड फ्लू से बचकर चिकन खाना है? इस मीट को खाने से कोई खतरा नहीं, फायदा अलग से…

Singapore Lab Meat: भारत में बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों ने चिकन के बिजनेस से जुड़े लोगों को बड़ा झटका दिया है.इन सबसे बीच सिंगापुर की खबर आपके लिए जरूरी है. बर्ड फ्लू जैसी बीमारियों के बीच बिना मुर्गे को मारे मीट मिले तो कैसा रहेगा?

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2021 3:14 PM

India में Bird Flu के बढ़ते मामलों के बीच Singapore की Lab Meat से काफी उम्मीद | Prabhat Khabar

Singapore Lab Meat: भारत में बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों ने चिकन के बिजनेस से जुड़े लोगों को बड़ा झटका दिया है. बर्ड फ्लू के चलते कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है.चिकेन खाने से परहेज करने की सलाह दी गई है. चिकित्सकों के मुताबिक बर्ड फ्लू का कारण मुर्गे समेत दूसरे पक्षी हैं. एच5एन1 वायरस से फैलने वाले बर्ड फ्लू से भारत में अभी तक किसी इंसान की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन, डर तो लगता ही है. इन सबसे बीच सिंगापुर की खबर आपके लिए जरूरी है. बर्ड फ्लू जैसी बीमारियों के बीच बिना मुर्गे को मारे मीट मिले तो कैसा रहेगा?

Next Article

Exit mobile version