भारत-चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की बैठक खत्म, एलएसी पर बढ़ी चीनी सेना की तैनाती

ईस्ट लद्दाख के गलवान घाटी में 15 जून को भारत चीन के बीच हिंसक झड़प के बाद तनाव जारी है. दूसरी तरफ दोनों देशों के सैन्य कमांडरों की बैठकें भी हो रही है. मंगलवार को भी दोनों देशों की सेनाओं के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर तनाव कम करने के मकसद से बैठक हुई. सुबह 11 बजे शुरू हुई कोर कमांडर स्तर की बैठक देर रात तक चली. करीब 12 घंटे चली बैठक में पूर्वी लद्दाख में जारी गतिरोध समेत सभी मसलों पर बातचीत हुई. वहीं, ये भी खबरें सामने आई हैं कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को लद्दाख की यात्रा पर जा सकते हैं.

By Abhishek Kumar | July 1, 2020 7:00 PM

India China के बीच कोर कमांडर स्तर की बैठक खत्म, LAC पर बढ़ी चीनी सेना की तैनाती | Prabhat Khabar
ईस्ट लद्दाख के गलवान घाटी में 15 जून को भारत चीन के बीच हिंसक झड़प के बाद तनाव जारी है. दूसरी तरफ दोनों देशों के सैन्य कमांडरों की बैठकें भी हो रही है. मंगलवार को भी दोनों देशों की सेनाओं के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर तनाव कम करने के मकसद से बैठक हुई. सुबह 11 बजे शुरू हुई कोर कमांडर स्तर की बैठक देर रात तक चली. करीब 12 घंटे चली बैठक में पूर्वी लद्दाख में जारी गतिरोध समेत सभी मसलों पर बातचीत हुई. वहीं, ये भी खबरें सामने आई हैं कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को लद्दाख की यात्रा पर जा सकते हैं. 

Exit mobile version