भारत चीन तनाव: बिहार के सारण जिले के जवान सुनील कुमार सुरक्षित

पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में हिंसक झड़प मामले में देश के 20 वीर सपूत शहीद हो गये. वहीं, बिहार के सारण के जवान सुनील कुमार के सुरक्षित होने की खबर सामने आई है. एक जैसे दो नाम होने से असमंजस हुआ. जवान के सुरक्षित रहने की खबर के बाद घर और गांव में खुशी की लहर है. सुनील कुमार परसा थाना क्षेत्र के दिघरा गांव के रहने वाले हैं. दरअसल, सेना के अधिकारियों ने सुनील कुमार की शहादत की सूचना दी थी, जो गलत साबित हुई है. सुनील ने बुधवार की सुबह पत्नी मेनका देवी से फोन पर बात कर बताया कि वो सुरक्षित हैं.

By Abhishek Kumar | June 17, 2020 6:13 PM

India China Tension: बिहार के सारण जिले के परसा के जवान सुनील कुमार सुरक्षित
पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में हिंसक झड़प मामले में देश के 20 वीर सपूत शहीद हो गये. वहीं, बिहार के सारण के जवान सुनील कुमार के सुरक्षित होने की खबर सामने आई है. एक जैसे दो नाम होने से असमंजस हुआ. जवान के सुरक्षित रहने की खबर के बाद घर और गांव में खुशी की लहर है. सुनील कुमार परसा थाना क्षेत्र के दिघरा गांव के रहने वाले हैं. दरअसल, सेना के अधिकारियों ने सुनील कुमार की शहादत की सूचना दी थी, जो गलत साबित हुई है. सुनील ने बुधवार की सुबह पत्नी मेनका देवी से फोन पर बात कर बताया कि वो सुरक्षित हैं.

Next Article

Exit mobile version