Loading election data...

भारत-चीन तनाव: सेना प्रमुख नरवणे ने माना- एलएसी पर स्थिति तनावपूर्ण, भारतीय जवान हैं तैयार

भारत चीन तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस के दौरे पर हैं. शुक्रवार को राजनाथ सिंह ने रूस के आर्म्ड फोर्सेज के मेन सेंटर का दौरा किया. सीमा पर जारी तनाव के बीच रक्षा मंत्री की रूस यात्रा काफी अहम है. वैसे भी भारत और रूस ने अत्याधुनिक एके-203 रायफल भारत में बनाने के लिए एक बड़े समझौते को अंतिम रूप दिया है. एके-203 रायफल, एके-47 रायफल का नवीनतम और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला प्रारूप है. यह इनसास रायफल की जगह लेगा. खास बात यह है कि एलएसी पर तनाव के बीच भारतीय सेना के जवान तैयार हैं. चीन की चालबाजी पर नजर रखी जा रही है. तनाव के मद्देनजर सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नर‍वणे दो दिवसीय लद्दाख दौरे पर हैं. सेना प्रमुख फ्रंटलाइन पर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए सेना प्रमुख ने साफ किया कि एलएसी पर स्थिति नाजुक और गंभीर है. सुरक्षा को लेकर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने भरोसा दिया कि मोर्चे पर तैनात जवान अलर्ट हैं. सेना प्रमुख ने लेह में भी अधिकारियों से बात करके तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि जवानों का मनोबल बहुत ऊंचा है. वो किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं. दरअसल, मनोज मुकुंद नर‍वणे सीमा पर चीन के साथ तनाव के बीच ऑपरेशन की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. गुरुवार की सुबह वो लद्दाख दौरे पर पहुंचे हैं. इसके पहले भी सेना प्रमुख लद्दाख जाकर सैनिकों और अधिकारियों से मिल चुके हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2020 6:06 PM

India China Tension : Ladakh में Army Chief MM Naravane ने माना: LAC पर तनाव | Prabhat Khabar

भारत चीन तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस के दौरे पर हैं. शुक्रवार को राजनाथ सिंह ने रूस के आर्म्ड फोर्सेज के मेन सेंटर का दौरा किया. सीमा पर जारी तनाव के बीच रक्षा मंत्री की रूस यात्रा काफी अहम है. वैसे भी भारत और रूस ने अत्याधुनिक एके-203 रायफल भारत में बनाने के लिए एक बड़े समझौते को अंतिम रूप दिया है. एके-203 रायफल, एके-47 रायफल का नवीनतम और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला प्रारूप है. यह इनसास रायफल की जगह लेगा. खास बात यह है कि एलएसी पर तनाव के बीच भारतीय सेना के जवान तैयार हैं. चीन की चालबाजी पर नजर रखी जा रही है. तनाव के मद्देनजर सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नर‍वणे दो दिवसीय लद्दाख दौरे पर हैं. सेना प्रमुख फ्रंटलाइन पर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए सेना प्रमुख ने साफ किया कि एलएसी पर स्थिति नाजुक और गंभीर है. सुरक्षा को लेकर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने भरोसा दिया कि मोर्चे पर तैनात जवान अलर्ट हैं. सेना प्रमुख ने लेह में भी अधिकारियों से बात करके तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि जवानों का मनोबल बहुत ऊंचा है. वो किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं. दरअसल, मनोज मुकुंद नर‍वणे सीमा पर चीन के साथ तनाव के बीच ऑपरेशन की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. गुरुवार की सुबह वो लद्दाख दौरे पर पहुंचे हैं. इसके पहले भी सेना प्रमुख लद्दाख जाकर सैनिकों और अधिकारियों से मिल चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version