Loading election data...

भारत-चीन तनाव: 1967 में भारत ने चीन को दिया था करारा जवाब, सिक्किम में चटायी थी धूल

लद्दाख में भारत के 20 जवानों की शहादत पर देशभर में उबाल है. चीन को करारा जवाब देने की मांग उठ रही है. अगर इतिहास को देखें तो भारत-चीन के बीच 1962 के युद्ध के पांच साल बाद चीन ने चालबाजी दिखायी थी. 1967 में चीन ने सिक्किम के नाथू ला और चोला इलाके में टकराव जैसे हालात पैदा कर दिये थे. जिसमें भारतीय सेना ने चीन को करारा जवाब देते हुए उसके 340 सैनिकों को ढेर कर दिया था. हालांकि, भारत के भी 80 से ज्यादा सैनिकों की शहादत हो गयी थी.

By Radheshyam Kushwaha | June 17, 2020 4:30 PM

India China Tension: 1967 में India ने China को दिया था करारा जवाब | Prabhat Khabar
लद्दाख में भारत के 20 जवानों की शहादत पर देशभर में उबाल है. चीन को करारा जवाब देने की मांग उठ रही है. अगर इतिहास को देखें तो भारत-चीन के बीच 1962 के युद्ध के पांच साल बाद चीन ने चालबाजी दिखायी थी. 1967 में चीन ने सिक्किम के नाथू ला और चोला इलाके में टकराव जैसे हालात पैदा कर दिये थे. जिसमें भारतीय सेना ने चीन को करारा जवाब देते हुए उसके 340 सैनिकों को ढेर कर दिया था. हालांकि, भारत के भी 80 से ज्यादा सैनिकों की शहादत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version