चीन को घेरने में जुटा भारत, एलएसी पर हथियार को नहीं ले जाने के नियमों में बदलाव

भारत और चीन के सैनिकों के बीच 15 जून को गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद तनाव जारी है. भारतीय सैनिकों की अदम्य साहस को सलाम किया जा रहा है. चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. चालबाज चीन को करारा जवाब देने की मांग की जा रही है. अब भारतीय सेना ने चीन के साथ लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा मतलब एलएसी पर हथियार नहीं लेकर जाने के नियमों में बदलाव किया है. जबकि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस के दौरे पर हैं. वहीं, आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे भी लद्दाख के दौरे पर जाने वाले हैं.

By Abhishek Kumar | June 22, 2020 5:27 PM

China को घेरने में जुटा India, LAC पर हथियार को नहीं ले जाने के नियमों में बदलाव | Prabhat Khabar
भारत और चीन के सैनिकों के बीच 15 जून को गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद तनाव है. भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस को सलाम किया जा रहा है. वहीं, चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी जारी है. चालबाज चीन को करारा जवाब देने की मांग की जा रही है. अब भारतीय सेना ने चीन के साथ लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा मतलब एलएसी पर हथियार नहीं लेकर जाने के नियमों में बदलाव किया है. जबकि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस के दौरे पर हैं. वहीं, आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे भी लद्दाख के दौरे पर जाने वाले हैं.

Next Article

Exit mobile version