भारत में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामले, ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ी
कोरोना वायरस के मामले दुनियाभर में लगातार बढ़ रहे हैं. दुनियाभार में 84 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं. जबकि, 4.50 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी है. भारत में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस के मुद्दे पर अमेरिका और डब्ल्यूएचओ में तनातनी भी जारी है. अमेरिका डब्ल्यूएचओ पर चीन के साथ मिलकर कोरोना वायरस पर झूठ बोलने का आरोप लगा रहा है. बड़ी बात यह है कि कोरोना से मौतों के मामले में भारत दुनिया में आठवें स्थान पर पहुंच गया है. जबकि, कोरोना संक्रमण के 2,04,711 मरीज ठीक हो चुके हैं.
कोरोना वायरस के मामले दुनियाभर में लगातार बढ़ रहे हैं. दुनियाभार में 84 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं. जबकि, 4.50 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी है. भारत में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस के मुद्दे पर अमेरिका और डब्ल्यूएचओ में तनातनी भी जारी है. अमेरिका डब्ल्यूएचओ पर चीन के साथ मिलकर कोरोना वायरस पर झूठ बोलने का आरोप लगा रहा है. बड़ी बात यह है कि कोरोना से मौतों के मामले में भारत दुनिया में आठवें स्थान पर पहुंच गया है. जबकि, कोरोना संक्रमण के 2,04,711 मरीज ठीक हो चुके हैं.