कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में दुनियाभर में तीसरे स्थान पर पहुंचा भारत
भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने चिंता भी बढ़ा दी है. कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दुनियाभर में तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है. भारत के बाद चौथे स्थान पर रूस है. जबकि, अमेरिका के बाद ब्राजील में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित हैं. भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान 12वें स्थान पर है. सोमवार की शाम पांच बजे के अपडेट से पता चलता है कि भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 लाख को पार कर चुकी है. इसके पहले सुबह में देश में 6.97 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज बताये गये थे.
भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने चिंता भी बढ़ा दी है. कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दुनियाभर में तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है. भारत के बाद चौथे स्थान पर रूस है. जबकि, अमेरिका के बाद ब्राजील में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित हैं. भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान 12वें स्थान पर है. सोमवार की शाम पांच बजे के अपडेट से पता चलता है कि भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 लाख को पार कर चुकी है. इसके पहले सुबह में देश में 6.97 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज बताये गये थे.