कोरोनावायरस : भारत में कब तक खोज ली जाएगी कोविड-19 की वैक्सीन?
दुनियाभर में कोरोना वायरस को हराने के लिए वैक्सीन की खोज की जा रही है. उम्मीद है कि जल्द ही कोरोना वायरस को हराने के लिए वैक्सीन बाजार में आ जाएगी. भारत में भी वैक्सीन बनाने की दिशा में प्रगति जारी है.
कोरोना वायरस संकट के कारण करीब पांच महीने से दुनियाभर में कहर मचा हुआ है. लाखों लोग संक्रमित हैं. दुनियाभर में कोरोना वायरस को हराने के लिए वैक्सीन की खोज की जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही कोरोना वायरस को हराने के लिए वैक्सीन बाजार में आ जाएगी. बड़ा सवाल यह है कि भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच वैक्सीन बनाने में कहां तक सफलता मिली है? आपको बता दें भारत में वैक्सीन बनाने की दिशा में प्रगति जारी है. देखिए हमारी खास रिपोर्ट.