73वां साल आजादी का: भारत बना रहा है दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल
पुल की ऊंचाई 467 मीटर है. पुल की लंबाई 1 हजार 315 मीटर होगी. पुल पेरिस स्थित एफिल टावर से भी ऊंचा होगा.
भारत दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल बनाने जा रहा है. वो भी जम्मू कश्मीर में. चिनाब नदी के ऊपर. इस पुल परियोजना से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि 2021 तक पुल बनकर तैयार हो जायेगा. इस पुल की ऊंचाई 467 मीटर है. पुल की लंबाई 1 हजार 315 मीटर होगी. पुल पेरिस स्थित एफिल टावर से भी ऊंचा होगा.
Posted By- Suraj Kumar Thakur