कोरोनावायरस : विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए चलेगा ‘वंदे भारत मिशन’
केंद्र सरकार ने विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी का प्लान बनाया है. इसके जरिए सात दिन में 64 फ्लाइट्स के जरिए भारतीयों को वापस लाया जाएगा. ऑपरेशन का नाम वंदे भारत मिशन रखा गया है.
कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन है. दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाई है. बड़ी संख्या में लोगों को उनके राज्य में पहुंचाया जा रहा है. अब बात भारत के सबसे बड़े ऑपरेशन की. दरअसल, कोरोना संक्रमण के वजह से दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन है. केंद्र सरकार ने विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी का प्लान बनाया है. इसके जरिए सात दिन में 64 फ्लाइट्स के जरिए भारतीयों को वापस लाया जाएगा. ऑपरेशन का नाम वंदे भारत मिशन रखा गया है.