13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND Vs NZ : यह खिलाड़ी हार्दिक की जगह प्लेइंग-11 में होगा शामिल, धर्मशाला में मचा चुका है ‘धमाल’

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप मुकाबला रविवार को खेला जाना है. यह मुकाबला कई मायनों में महत्वपूर्ण मुकाबला माना जा रहा है. भारत के उपकप्तान हार्दिक पंड्या अपने चोट के कारण यह मुकाबला नहीं खेलेंगे. लेकिन उनकी जगह कौन लेगा. इस सवाल पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है.

IND Vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप मुकाबला रविवार को खेला जाना है. यह मुकाबला कई मायनों में महत्वपूर्ण मुकाबला माना जा रहा है. भारत के उपकप्तान हार्दिक पंड्या अपने चोट के कारण यह मुकाबला नहीं खेलेंगे. लेकिन उनकी जगह कौन लेगा. इस सवाल पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है. मुकाबला धर्मशाला के मैदान में, मुकाबला टेबल टॉप टीम के साथ और अपने सबसे जिम्मेदार खिलाड़ियों में से एक की गैर-मौजूदगी में. यूं तो भारत के बेंच पर कई ऐसे खिलाड़ी अभी भी बैठे हुए जो अकेले मैच को अपने नाम पर कर चुके है जिसमें तीन बड़े नाम है सूर्यकुमार यादव, आर अश्विन और मोहम्मद शमी का. अब सवाल यही है की कल के न्यूजीलैंड के साथ मुकाबले में कौन प्लेइंग-11 में शामिल होगा. खबरें ऐसी निकलकर सामने आ रही है कि इसके लिए सबसे मजबूत दावेदार हरफनमौला ऑलराउंडर रविचन्द्रन अश्विन को सबसे अधिक तरजीह दी जा सकती है. आर अश्विन प्लेइंग-11 में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं. धर्मशाला का इतिहास स्पिनरों की सफलता से जुड़ा हुआ बताया जाता रहा है. ऐसे में चूंकि धर्मशाला में स्पिनरों को बड़ी सफलता मिली है इसलिए उम्मीद यही की जा रही है की भारत अश्विन को टीम में शामिल करने के बारे में सोचेगी. ऐसे में भारत का संभावित प्लेइंग 11 ये हो सकता है जिसमें Rohit Sharma (Captain), Shubman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul, Shardul Thakur, Ravindra Jadeja, R Ashwin, Jasprit Bumrah, Kuldeep Yadav, Mohammed Siraj. साथ ही उपकप्तान की जिम्मेदारी केएल राहुल को दी जा सकती है. जानकारी यह भी दे दें कि विपक्षी टीम न्यूजीलैंड के सबसे प्रमुख खिलाड़ी भी चोटिल है. अपने अंगूठे की चोट की वजह से शायद ही केन विलियमसन मैच खेल पाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें