भारतीय सेना की कोशिश से आतंकी का सरेंडर, शोपियां से सामने आया दिल जीतने वाला VIDEO

Shopian Encounter: भारतीय सेना की समझदारी से एक जिंदगी बच गई. दक्षिण कश्मीर के शोपियां के हांजीपोरा इलाके में शुक्रवार को सेना ने एक आतंकवादी को सरेंडर कराया. हांजीपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया था. इस दौरान भारतीय सेना ने दूसरे आतंकी को सरेंडर करने की सलाह दी. सेना की कोशिशों के बाद आतंकवादी ने एके-56 के साथ सरेंडर कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2021 7:54 PM

Shopian Encounter: Indian Army की कोशिशों से Terrorist ने किया Surrender | Prabhat Khabar

Shopian Encounter: भारतीय सेना की समझदारी से एक जिंदगी बच गई. दक्षिण कश्मीर के शोपियां के हांजीपोरा इलाके में शुक्रवार को सेना ने एक आतंकवादी को सरेंडर कराया. हांजीपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया था. इस दौरान भारतीय सेना ने दूसरे आतंकी को सरेंडर करने की सलाह दी. सेना की कोशिशों के बाद आतंकवादी ने एके-56 के साथ सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने वाला आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करता था. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भारतीय सेना के कदम को खूब तारीफें मिल रही है.

Next Article

Exit mobile version