इस साल दिसंबर तक हर इंडियन का वैक्सीनेशन, मोदी सरकार की मेगा प्लानिंग से हारेगा कोरोना…

Coronavirus India Update: कोरोना टीकाकरण अभियान जोरों पर है. 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. इसी बीच देश के कई राज्यों में वैक्सीन की कमी के कारण वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी पड़ गई या इसे बीच में ही रोकना पड़ा. अब, केंद्र सरकार वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तरह तैयार दिख रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2021 6:49 PM

Corona vaccination: वैक्सीनेशन को लेकर सरकार तैयार, दिसंबर 2021 तक हर भारतवासी  हो जाएंगे वैक्सीनेट

Coronavirus India Update: कोरोना टीकाकरण अभियान जोरों पर है. 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. इसी बीच देश के कई राज्यों में वैक्सीन की कमी के कारण वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी पड़ गई या इसे बीच में ही रोकना पड़ा. अब, केंद्र सरकार वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तरह तैयार दिख रही है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि दिसंबर 2021 तक हर भारतवासी को कोरोना का वैक्सीन लगा दिया जायेगा. इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि दिसंबर तक देश में वैक्सीन का 216 करोड़ डोज बन जायेगा. इसका मतलब है कि हम 108 करोड़ लोगों को वैक्सीन दे पायेंगे. यहां देखिए स्पेशल रिपोर्ट.

Next Article

Exit mobile version