VIDEO: रांची-गिरिडीह एक्सप्रेस ट्रेन शुरू, विस्टाडोम कोच से उठा सकेंगे प्राकृतिक सौंदर्य का नजारा
न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन से रांची-गिरिडीह एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हुई. मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत अन्य अतिथियों ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना. इस दौरान सफर कर विस्टाडोम कोच से प्राकृतिक सौंदर्य
गिरीडीह, विनोद शर्मा : गिरिडीह के लोगों को मंगलवार 12 सितंबर, 2023 को एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है. केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन से गिरिडीह-रांची एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई. विस्टाडोम कोच ट्रेन की अपनी ही खासियत है. इस ट्रेन में सफर करने को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा. उद्घाटन के मौके पर काफी संख्या में लोगों ने इस ट्रेन से सफर करते हुए और सुनहरे पल को अपने कमरे में करते हुए सरकार को साधुवाद दिया. इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत है कि ट्रेन में विस्डोम कोच की भी व्यवस्था की गई है जो कोच पूरी तरह से पारदर्शी है. इसमें बैठकर लोग झारखंड की प्रकृतिक सौंदर्य को देख सकेंगे. खासतौर पर लोगों को ट्रेन में सफर करने के दौरान उसे वक्त मिलेगा जब यह ट्रेन बरकाकाना से रांची के लिए पहुंचेगी.