कोरोनावायरस : भारत के वैज्ञानिकों ने पांच सौ रुपए में बनाई कोरोना टेस्ट किट

कोरोना संकट से जूझते भारत के लिए सोमवार का दिन खास रहा. भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए सिर्फ 500 रुपये में टेस्ट किट बनायी गयी है. यह कारनामा जीसीसी बोयोटेक इंडिया ने किया है.

By Abhishek Kumar | May 11, 2020 6:04 PM

Coronavirus : India के वैज्ञानिकों ने पांच सौ रुपए में बनाई Corona Test Kit | Prabhat Khabar
कोरोना संकट से जूझते भारत के लिए सोमवार का दिन खास रहा. भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच करने के लिए महज पांच सौ रुपये में टेस्ट किट बनायी गयी है. यह कारनामा जीसीसी बोयोटेक इंडिया ने किया है. दरअसल, पश्चिम बंगाल के 24 नॉर्थ परगना की एक बायोटेक लैब ने कोरोना टेस्ट के लिए महज 500 रुपए की कीमत वाली टेस्ट किट बनायी है. देखिए हमारी खास पेशकश.

Exit mobile version