ऑपरेशन गंगा के तहत लगातार यूक्रेन से निकाले जा रहे हैं भारतीय छात्र, देखें वीडियो
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में भारतीय फंसे हैं. एक छात्र की मौत ने भारत सरकार की चिंता बढ़ा दी है और सरकार जल्द से जल्द उनकी घर वापसी के लिए प्रयास तेज कर रही है.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में भारतीय फंसे हैं. एक छात्र की मौत ने भारत सरकार की चिंता बढ़ा दी है और सरकार जल्द से जल्द उनकी घर वापसी के लिए प्रयास तेज कर रही है. ऑपरेशन गंगा इस नाम से भारत सरकार अपने लोगों के वतन वापसी का अभियान चला रही है.
भारतीय छात्रों को एयरलिफ्ट कराने के लिए चार मंत्रियों को जिम्मेदारी
ऑपरेशन गंगा अभियान के तहत सभी भारतीय छात्रों को एयरलिफ्ट कराने के लिए चार मंत्रियों को मार्चे पर भेजा गया है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को रोमानिया और माल्डोवा भेजा गया है. किरण रिजिजू को स्लोवाकिया, हरदीप पुरी को हंगरी और जनरल वीके सिंह को पोलैंड भेजा गया है.
सोशल मीडिया पर फ्लाइट के अंदर बैठे छात्रों का कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि छात्र अपने घर आने के लिए कितने उत्साहित है. मंत्री छात्रों का स्वागत कर रहे हैं, उनसे बात कर रहे हैं और घर तक उन्हें सुरक्षित ला रहे हैं.
स्मृति ईरानी का एक वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह छात्रों का देश में स्वागत करते नजर आ रही हैं. वह छात्रों से उनकी मातृभाषा में बात कर उन्हें सहज महसूस कराने की कोशिश कर रही है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह छात्रों के एक समूह से बैठकर बात कर रहे हैं. इसी तरह जनरल वीके सिंह भी लगातार छात्रों के वतन वापसी के लिए प्रयासरत हैं और उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर मौजूद हैं.
ऑपरेशन गंगा पूरे जोर के साथ चल रहा
हरदीप पुरी भी छात्रों से बात करते नजर आ रहे हैं. कुल मिलाकर ऑपरेशन गंगा पूरे जोर के साथ चल रहा है और यह पूरी कोशिश की जा रही है कि छात्र अपने वतन सुरक्षित वापस लौट जायें. ऑपरेशन गंगा के तहत आठ मार्च तक भारत से 46 उड़ानें यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए रवाना होंगी। 29 उड़ानें बुखारेस्ट, 10 बुडापेस्ट, छह पोलैंड व एक उड़ान स्लोवाकिया के कोसिसे के लिए उड़ान भरेगी.
26 उड़ानें भारतीयों को एयरलिफ्ट कराएंगी
जंग शुरू होने से पहले यूक्रेन में 20 हजार से ज्यादा भारतीय छात्र व अन्य नागरिक रह रहे थे. इसके बाद से लगातार छात्रों को निकाला जा रहा है. आने वाले तीन दिनों में 26 उड़ानें भारतीयों को एयरलिफ्ट कराएंगी. विदेश सचिव ने बताया कि अभी भी 40 प्रतिशत भारतीय यूक्रेन में फंसे हुए हैं.