CarryMinati और VARDAAN: नए सॉन्ग में यूथ्स को मैसेज- ‘एग्जाम से डरना नहीं, सपने को जीने से पीछे हटना नहीं’, See VIDEO

CarryMinati VARDAAN Video Song: भारत के सबसे पॉपुलर YouTubers में से एक CarryMinati नए साल पर धमाकेदार तोहफा लेकर आए हैं. CarryMinati के गाने की टाइटल VARDAAN है. गाने में CarryMinati ने अपनी जिंदगी के एक्सपीरिएंस शेयर किए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2021 2:11 PM

VARDAAN - CARRYMINATI X Wily Frenzy

CarryMinati VARDAAN Video Song: भारत के सबसे पॉपुलर YouTubers में से एक CarryMinati नए साल पर धमाकेदार गिफ्ट लेकर आए हैं. उनका नया गाना रिलीज हो चुका है. CarryMinati के गाने की टाइटल VARDAAN है. गाने में उन्होंने अपनी जिंदगी के एक्सपीरिएंस शेयर किए हैं. वीडियो सॉन्ग में CarryMinati ने अपने करियर के सफर से यूथ्स को सपनों को जीने की सलाह दी है. पकड़ो मेरा हाथ, कूदो तुम ऊंचाई से और लगी है चोट? वरदान है ना कोई सजा लाइन्स से CarryMinati यूथ्स को मोटिवेट करने से नहीं चूके हैं.

Also Read: बिहार में शाहनवाज हुसैन की एंट्री, सीमांचल के रास्ते बीजेपी का निशाना किस पर है?
VARDAAN को 30 मिनट में 4.5 लाख व्यूज

YouTube पर गाने को रविवार की देर शाम रिलीज किया गया. रिलीज के कुछ मिनट में ही 4.5 लाख व्यूज आ गए. CarryMinati का असली नाम अजय नागर है. उनके YouTube चैनल पर 28 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. उनके वीडियो रोस्टिंग पर बेस्ड होते हैं. कुछ दिनों पहले YouTube VS TikTok कंट्रोवर्सी के बीच उनका वीडियो काफी वायरल हुआ था. हालांकि, बाद में YouTube ने कम्युनिटी गाइडलाइंस का हवाला देते हुए वीडियो को रिमूव कर दिया था. उस पर खूब हंगामा हुआ था.

Also Read: नई प्राइवेसी पॉलिसी पर विवाद, WhatsApp की सफाई, अपने स्टेटस में खास मैसेज्स से यूजर्स को दिया भरोसा
VARDAAN में अजय के भाई का म्यूजिक

CarryMinati का YouTube VS TikTok रोस्टिंग वीडियो भारत में नॉन म्यूजिकल कैटेगरी में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बनने जा रहा था. उसके रिमूव होने पर CarryMinati Yalgaar सॉन्ग लेकर आए थे. उस गाने पर 200 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. नए सॉन्ग VARDAAN का म्यूजिक अजय नागर के भाई Wily Frenzy ने दिया है, जिनका असली नाम यश नागर है. अजय नागर बॉलीवुड फिल्म में भी डेब्यू करने वाले हैं. उन्होंने म्यूजिक वीडियो ‘डेट कर ले’ में आवाज भी दी थी.

Posted : Abhishek.

Next Article

Exit mobile version