चरम पर महंगाई, दाल-जीरे समेत इन खाद्य सामग्रियों के बढ़े भाव महंगाई चरम पर है.
दाल-जीरे समेत कई खाद्य सामग्रियों के भाव बढ़े हुए है. जिससे रसोई का बजट गड़बड़ा गया है. हालांकि, राहत वाली बात यह है कि महंगी टमाटर के दाम बहुत कम हुए है. भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) पहले से ही केंद्र सरकार की ओर से रियायती दर पर टमाटर बेच रहा है और अब उसे ‘बफर स्टॉक’ से प्याज की खुदरा बिक्री का काम सौंप दिया गया है.