VIDEO: दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की सूचना,विमान में मचा हड़कंप
दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बम होने की सूचना मंगलवार सुबह मिली. मामले को लेकर दिल्ली फायर सर्विस की ओर से जानकारी दी गई.
आज सुबह दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई. बता दें कि दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बम होने की सूचना मंगलवार सुबह मिली. हवाईअड्डे के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली है. वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली फायर सर्विस की ओर से भी जानकारी दी गई. कहा गया कि आज सुबह 5:35 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में बम होने की खबर मिली जिसके बाद क्यूआरटी मौके पर पहुंची. सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकालने का काम तुरंत किया गया. उन्होनें बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. आपको बता दें कि विमान की तलाशी के बाद जानकारी आई कि इंडिगो की उड़ान 6E2211 के शौचालय में एक टिशू पेपर पाया गया, जिस पर ‘बम’ शब्द लिखा हुआ था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने निरीक्षण किया, लेकिन यह एक फर्जी सूचना निकली. यह जानकारी सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है.